मेट्रो से सफर करने वालो को मिलेगी साइकिल
मेट्रो से सफर करने वाले यात्रियों को अब स्टेशन से उतरकर ऑटो, टैक्सी या बसों का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. रविवार से मेट्रो स्टेशनों से साइकिल सेवा की शुरुआत हो गई है, जिसका फायदा उठाकर आप घंटों ट्रैफिक में फंसने के बजाय चंद मिनटों में अपने दफ्तर या घर पहुंच सकते हैं वो भी महज चंद रुपयों में. दरअसल इस सेवा को शुरू करने के पीछे एमएमआरडीए और मुंबई मेट्रो का मकसद प्रदूषण कम करना और लोगों को फिट रखना है. रविवार से यात्रियों को महज 2 रुपये प्रति घंटे के हिसाब से साइकिल मिलनी शुरू हो गई. बताया गया है कि मेट्रो यात्रियों को सस्ती दर में साइकिल उपलब्ध करवाने के लिए मेट्रो वन प्रशासन ने मायबाइकएप्प के साथ करार किया है. इसके माध्यम से यात्री स्टेशन पर पहुंचने से पहले ही साइकिल बुक करवा सकते हैं. वर्सोवा से घाटकोपर के बीच चलने वाली एकमात्र मेट्रो लाइन पर यह सेवा उपलब्ध कराई गई है. एमएमआरडीए आयुक्त आर.ए.राजीव कहते हैं कि इस सेवा को शुरू करने के पीछे का मकसद मेट्रो के यात्रियों को खतरनाक प्रदूषण और ट्रैफिक से बचाने के साथ-साथ उनके पैसे की बचत करवाना है. यह सुविधा हर स्टेशन पर शुरू की गई है और महज 2 रुपये में यात्री इसका फायदा उठा सकते हैं.
रीजनल वेस्ट
मेट्रो से सफर करने वालो को मिलेगी साइकिल