![इंग्लैंड की दूसरे टेस्ट में भी दस विकेट से शर्मनाक हार, वेस्टइंडीज ने 2-0 से सीरीज जीती इंग्लैंड की दूसरे टेस्ट में भी दस विकेट से शर्मनाक हार, वेस्टइंडीज ने 2-0 से सीरीज जीती](https://www.yuvnews.com/hindi/admin/public/files/2018/feb19/wi1.jpg)
वेस्टा इंडीज ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच में भी इंग्लैंड को दस विकेट से हराने के साथ ही तीन मैचों की इस सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। इस मैच में केमार रोच और कप्तान जैसन होल्डर की शानदार बल्लेबाजी से वेस्टइंडीज ने तीसरे दिन ही मुकाबला जीत लिया। वेस्ट इंडीज ने पहले टेस्ट में भी 381 रनों से बड़ी जीत दर्ज की थी। वेस्टइंडीज ने डेरेन ब्रावो के अर्धशतक से अपनी पहली पारी में 306 रन बनाये थे जबकि इंग्लैंड की टीम 187 रनों पर ही आउट हो गयी। इस प्रकार वेस्ट इंडीज को 119 रन की बढ़त मिली थी। इंग्लैंड की बल्लेबाजी दूसरी पारी में भी इंडीज गेंदबाजों का सामना नहीं कर पायी और उसकी पूरी टीम 132 रनों पर ही आउट हो गयी। इंग्लैंड की तरफ से जोस बटलर ने सबसे ज्यादा 24 रन बनाये बाकि बल्लेबाज सस्ते में ही आउट हो गये। रोच और होल्डर दोनों ने चार-चार खिलाड़ियों को पेवेलियन भेजा। इसके बाद जीत के लिए मिले केवल 14 रनों के लक्ष्य को सलामी बल्लेबाज क्रेग ब्रेथवेट नाबाद पांच और जॉन कैंपबेल नाबाद 11 ने केवल 2.1 ओवर में अपनी टीम को जीत दिला दी। कैंपबेल ने छक्का लगाकर बिना किसी नुकसान के स्कोर 17 रन पर पहुंचाया। यह 1994 के बाद पहला अवसर है जबकि इंडीज टीम ने इंग्लैंड को लगातार टेस्ट मैचों में हराया। होल्डर ने बाद में कहा, ‘‘हम जीत के लिये भूखे हैं। यह टीम पिछले कुछ समय से एक साथ है ओर बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। हमने पिछले साल का अंत जिस तरह से किया था वह निराशाजनक था और हर कोई चीजों को बदलने के लिये प्रतिबद्ध था।’’
वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने कहा, ‘‘यह निराशाजनक है। हमें फिर से करारी शिकस्त मिली और इसे स्वीकार कर पचा पाना बहुत कठिन है। गेंदबाजी में हमने कड़ी मेहनत की पर 200 से कम स्कोर बनाने पर आप जीत हासिल नहीं कर सकते।’’ रोच ने मैच में 82 रन देकर आठ विकेट जबकि होल्डर ने 43 रन देकर चार विकेट लिए। अलजारी जोसेफ ने रूट और सलामी बल्लेबाज जो डेनली को आउट किया।