विश्वनाथन आनंद ने 2022 में हांगजोउ में होने वाले एशियाई खेलों में शतरंज की वापसी का स्वागत करते हुए कहा कि इससे खिलाड़ियों को इस खेल को अपनाने की प्रेरणा मिलेगी। आनंद ने कहा कि उन्हें टीम से पदक की उम्मीद है। उन्होंने कहा ,‘‘ मैं इससे खुश हूं। मुझे अपनी टीम से पदक की उम्मीद रहेगी।’’इससे पहले शतरंज को 2006 दोहा और 2010 में ग्वांग्झू एशियाई खेलों में शामिल किया गया था। वहीं एक अन्य खिलाड़ी भास्करन अधिबान ने कहा कि शतरंज की इन खेलों में वापसी अच्छी खबर है और इससे खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलेगा। उन्होंने कहा, ‘‘यह अच्छी खबर है। मुझे यह सुनकर अच्छा लगा। यह खिलाड़ियों और खेल के लिये अच्छा है।’’अधिबान ने कहा कि भारत के पास इसमें पदक जीतने का सुनहरा मौका होगा।