बालिवुड स्टार सुशांत सिंह राजपूत इस वक्त चर्चा में हैं। दरअसल उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से सारे पोस्ट्स और फोटो डिलीट कर दिए हैं। उनके ऐसा करने के बाद उनके 7,8 मिलियन फैंस परेशान हैं। इंस्टाग्राम को पूरा खाली कर देना बड़ा फैसला है। हालांकि सुशांत ने ऐसा क्यों किया, यह अभी तक पता नहीं चल पाया। सुशांत के सारे पोस्ट्स डिलीट करते है सोशल मीडिया पर उनके फैंस में खलबली मच गई। लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं कि इसके पीछे क्या वजह हो सकती है। फिलहाल सुशांत सिंह श्रद्धा कपूर के ऑपोजिट फिल्म छिछोरे की शूटिंग में व्यस्त हैं। यह फिल्म इस साल अगस्त में रिलीज होगी। यहां बता दें कि सुशांत सिंह फिल्म इंडस्ट्री के बेहतरीन ऐक्टर्स में से एक हैं। वह एमएस धोनी, राब्ता, शुद्ध देसी रोमांस और सोन चिड़िया जैसी फिल्मों से बॉलिवुड में अपनी जगह बना चुके हैं।