YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

साइंस & टेक्नोलॉजी

 दक्षिण कोरिया यूनिवर्सिटी में बन रहे रोबोट

 दक्षिण कोरिया यूनिवर्सिटी में बन रहे रोबोट

 दक्षिण कोरिया यूनिवर्सिटी में बन रहे रोबोट
दक्षिण कोरिया की एक यूनिवर्सिटी आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस से लैसे ऐसे रोबोट बना रही है, जो आगे चलकर दुनिया के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं। बता दें ‎कि इससे पहले भी स्पेसएक्स के अध्यक्ष एलन मस्क ने इन रोबोट को "अमर तानाशाह" की संज्ञा दी थी। वहीं, हाल ही में एक सुपरकंप्यूटर ने खुद ब खुद विचित्र कविता लिखनी शुरू कर दी। यह स्थिति काफी हद तक हॉलीवुड अभिनेता आर्नल्ड श्वार्जेनेगर की फिल्म ‘टर्मिनेटर’ से काफी मेल खाती है। यह संस्थान कोरिया एडवांस्ड इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी है। बता दें ‎कि इस संस्थान को दुनियाभर के 50 से अधिक आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस विशेषज्ञों का हस्ताक्षर किया हुआ पत्र मिला है, जिसमें उन्होंने संस्थान और उसकी रोबोट आर्मी को लेकर चिंता जाहिर की है। साथ ही उन्होंने संस्थान को बायकॉट करने का फैसला किया है। बता दें ‎कि केएआईएसटी ने एक हथियार निर्माता कंपनी के साथ अपने रोबोट को लेकर करार किया है। संस्थान ने हानव्हा सिस्टम्स के साथ साझा अध्ययन केंद्र खोलने की भी घोषणा की है। हानव्हा रोबोटिक संतरी का निर्माण कर चुका है, जो दक्षिण और उत्तर कोरिया के बॉर्डर पर पैटरोलिंग करता है। हथियार निर्माता कंपनी आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस से लैस ऐसी तकनीक विकसित करना चाहती है, जिसका इस्तेमाल सेना के हथियारों में किया जा सके ताकि वे बिना इनसानी नियंत्रण के काम कर सकें। 

Related Posts