YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल

सीएए के विरोध में सुबह फिर भड़की हिंसा  कई जगह पत्थरबाजी वाहन फूंके

सीएए के विरोध में सुबह फिर भड़की हिंसा  कई जगह पत्थरबाजी वाहन फूंके

सीएए के विरोध में सुबह फिर भड़की हिंसा  कई जगह पत्थरबाजी वाहन फूंके
रविवार और सोमवार को पूर्वोत्तर दिल्ली में जो हिंसा हुई, वह आज तीसरे दिन मंगलवार को भी जारी है। प्रदर्शनकारियों ने दो वाहनों को आग लगा दी है और पत्थरबाजी कर रहे हैं। अब तक इस हिंसा में 5 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 60 से भी अधिक लोग घायल हो चुके हैं। आज फिर दिल्ली के मौजपुर में प्रदर्शनकारी पथराव कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने दो वाहनों के आग के हवाले भी कर दिया है। जाफराबाद में भी मौजपुर जैसे ही हालत हैं। हिंसक प्रदर्शन की वजह से जाफराबाद में ट्रैफिक ठप हो गया है और स्कूल बंद कर दिए गए हैं। सोमवार को चांद बाग से लेकर जाफराबाद तक पूर्वोत्तर दिल्ली के इलाकों में खूनी संघर्ष हुआ था। रविवार से जगह जगह शुरू हुआ ये हिंसक प्रदर्शन इससे पहले हुए प्रदर्शनों से काफी अलग है। अब तक लोग सीएए और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन करते वक्त हिंसक होते थे तो उनका सामना सीधे पुलिस से होता था। इस बार सीएए के विरोध में प्रदर्शन के बाद शुरू हुई हिंसा ने सांप्रदायिक रंग ले लिया है। एक ओर सीएए का विरोध करने वाले हैं और दूसरी ओर इसका समर्थन करने वाले। दोनों एक दूसरे पर हमले कर रहे हैं। इस हिंसा में हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल को उपद्रवियों ने मार डाला है। इतना ही नहीं, शाहदरा के डीएसपी अमित शर्मा जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं, जिन्हें दंगाइयों ने चांद बाग इलाके में घेर कर बुरी तरह पीटा है। घायलों में 10 से अधिक तो पुलिसवाले हैं। पूर्वोत्तर दिल्ली के कई स्थानों पर तनाव की वजह से धारा 144 लागू कर दी गई है। सोमवार देर रात को दिल्ली पुलिस का साथ देने सीआरपीएफ के जवान भी पहुंच गए, जिन्होंने फ्लैग मार्च भी किया।
आप नेताओं का धरना खत्म
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने उत्तर पूर्वी दिल्ली में कानून-व्यवस्था पर चर्चा करने के लिए सोमवार की देर रात उपराज्यपाल अनिल बैजल के आवास के बाहर डेरा डाला। राय ने कहा कि उनके निर्वाचन क्षेत्र बाबरपुर में हालात तनावपूर्व हैं। बाद में दिल्ली पुलिस स्पेशल कमिश्नर द्वारा भरोसा दिलाए जाने के बाद आप नेता राजनिवास से वापस चले गए। उपराज्यपाल के घर के बाहर धरने पर बैठे आप नेताओं से दिल्ली पुलिस स्पेशल कमिश्नर राजेश खुराना मिलने पहुंचे। दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने कमिश्नर से मुलाकात के बाद कहा, पुलिस ने हमें भरोसा दिलाया है कि संवेदनशील इलाकों में पर्याप्त सिक्योरिटी लगाई जाएगी। अब हम वापस जा रहे हैं।

Related Posts