इस साल चाय बोर्ड को चाय की बेहतर कीमतें प्राप्त होने की उम्मीद है। बोर्ड के एक अधिकारी ने यह भी कहा कि चाय बोर्ड गुणवत्ता के अलावा खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) के नए मानदंडों के अनुपालन पर ध्यान केंद्रित करेगा। चाय बोर्ड के चाय प्रोत्साहन विभाग के निदेशक एस सौंदराराजन ने कहा कि वर्ष 2018 में 135 करोड़ किलोग्राम चाय का उत्पादन हुआ था। वर्ष 2019 में समान आंकड़ा रहने की उम्मीद है। घरेलू खपत भी साल-दर-साल 2.2 प्रतिशत की दर से बढ़ रही है। जैसा कि बुनियादी स्थिति ठीक होने से इस साल कीमतों में मजबूती आने की संभावना है। हमने दिसंबर से फरवरी के दौरान कई राज्यों में चाय पत्तों की तुड़ाई बंद कर दी है, जिसके कारण 2.4 करोड़ किग्रा उत्पादन में कमी आई है। अधिकारी ने ई-नीलामी के संदर्भ में कहा कि आईआईएम-बैंगलोर के एक प्रोफेसर को इस पर एक अध्ययन करने का जिम्मा सौंपा गया है। उन्होंने कहा कि अध्ययन जल्द ही पूरा होने की संभावना है और सिफारिशें अप्रैल में प्रस्तुत किए जाने की उम्मीद है।