YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल

हिंसा-आगजनी से रात भर सुलगती रही दिल्ली

हिंसा-आगजनी से रात भर सुलगती रही दिल्ली

हिंसा-आगजनी से रात भर सुलगती रही दिल्ली
एक बार फिर नागरिकता संशोधन कानून को लेकर पक्ष-विपक्ष में टकराव ने दिल्ली को अशांत कर दिया। नागरिकता संशोधन के पक्ष और विपक्ष में प्रदर्शन करने वालों ने दिल्ली की सड़कों पर सोमवार को बवाल काटा और दिल्ली के उत्तर-पूर्वी इलाके को हिंसा की आग में झोंक दिया। उत्तर पूर्वी दिल्ली के हिंसा प्रभावित इलाकों में बीती रात भी हालात पूरी तरह नहीं शांत हुए थे। सोमवार की देर रात भर छिटपुट हिंसा का दौर चलता रहा। इस दौरान दमकल को आग की सौ से अधिक कॉल मिलीं। सीएए को लेकर नॉर्थ दिल्ली के भजनपुरा, करावल नगर और चांदबाग इलाकों में हुई हिंसा में एक पुलिसकर्मी समेत कुल पांच लोगों की मौत हो गई है और 57 लोग घायल हो गए हैं। सोमवार की हिंसा में तीन दमकलकर्मी भी घायल हुए थे।
- रात भर चला छिटपुट हिंसा का दौर
उत्तर पूर्व के हिंसा प्रभावित इलाकों में रात में भी स्थिति बदतर बनी रही। पूरी रात छिटपुट हिंसा और दुकानों में लूट-पाट का दौर चलता रहा है। रात में वाहनों में आग लगाने का सिलसिला जारी रहा। जानकारी के अनुसार गोकलपुरी, घोंडा, भजनपुरा और यमुना विहार के विभिन्न इलाकों में रात भर छिटपुट हिंसा होती रही। भीड़ ने दुकानों में लूटपाट की और वाहनों में आग लगा दी। हालांकि, पुलिस बल के पहुंचने पर भीड़ मौके से गायब हो जाती थी। इसलिए कहीं भी पुलिस से आमना-सामना नहीं हुआ। आज यानी मंगलवार सुबह करीब आठ बजे मौजपुर चौक पर भीड़ ने दो बाइक में आग लगा दी और एक युवक को बुरी तरह पीटा भी। फिलहाल इलाके में पुलिस बल तैनात है।

Related Posts