YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

देशभर के 25 लाख चौकीदारों को ऑडियो ब्रिज के जरिये पीएम करेंगे संबोधित

देशभर के 25 लाख चौकीदारों को ऑडियो ब्रिज के जरिये पीएम करेंगे संबोधित

पिछले आम चुनाव में जनता के बीच चायवाला की छवि के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार ‘मैं भी चौकीदार' मुहिम से पूरे देश को मथने जा रहे हैं। वह बुधवार को होलिका दहन के मौके पर शाम ४.३० बजे देशभर के 25 लाख चौकीदारों को ऑडियो ब्रिज के जरिये संबोधित करेंगे और उनके साथ होली के रंग साझा करेंगे। वहीं, 31 मार्च को शाम ५.०० बजे मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये देश में 500 जगहों पर सीधा संवाद करेंगे। केंद्रीय कानून मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि मैं भी चौकीदार हूं एक बड़ा जन आंदोलन बन गया है। पूरी दुनिया से करोड़ों की संख्या में प्रतिक्रियाएं आई हैं। भाजपा सांसद व मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी ने कहा है कि सोशल मीडिया पर सफल रहे अभियान को आगे बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री बुधवार को देशभर के लगभग 25 लाख चौकीदारों को ऑडियो ब्रिज के जरिये संबोधित करने जा रहे हैं। दिल्ली से होने वाले प्रधानमंत्री मोदी के सीधे संवाद में खिलाड़ी, युवा, पूर्व सैनिक, किसान, डॉक्टर, वकील आदि विभिन्न वर्गों के लोग जुड़ेंगे। बता दें कि 2014 के चुनाव में कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने मोदी पर चायवाला कहकर तंज कसा था, जवाब में भाजपा ने चाय पर चर्चा अभियान की शुरुआत की थी। 

Related Posts