हिमाचल के 18 लोगों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि, सामने आए दो नए मामले
हिमाचल प्रदेश में स्वाइन फ्लू के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। ताजा मामले में दो लोगों को स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। इसमें एक सात साल का बच्चा भी है। यहां अब तक 18 लोगों में स्वाईन फ्लू की पुष्टि हो चुकी है। सूबे के सबसे बड़े इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (आईजीएमसी) के कर्मचारी का यह बच्चा है। सात साल के बच्चे के अलावा, आरकेएमवी के कर्मचारी को भी स्वाइन फ्लू हुआ है। अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ जनक राज ने बताया कि रामबाजार के 7 साल के बच्चे को सोमवार को बुखार की शिकायत के बाद उपचार के लिए अस्पताल लाया गया था। एहतियातन तौर पर स्वाइन फ्लू के टेस्ट किए गए तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
इसके अलावा, आरकेएमवी कॉलेज के कर्मचारी के स्वाइन फ्लू के टेस्ट किए गए और उसकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई है। इससे पहले, भी आईजीएमसी का एक पीजी डॉक्टर भी स्वाइन फ्लू का उपचार करवा चुका है। सूबे में स्वाइन फ्लू से छह माह के बच्चे की पीजीआई चंडीगढ़ में मौत हो चुकी है, वहीं 18 मरीजों को स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई हैं। शिमला में 12, कुल्लू में दो, चंबा और कांगड़ा में 1-1 और मंडी से एक केस रिपोर्ट हुआ है। इस साल 134 संदिग्ध लोगों की स्वाइन फ्लू की जांच की जा चुकी है। हिमाचल स्वास्थ्य विभाग ने 24 फरवरी तक के आंकड़े जारी किए हैं।
रीजनल नार्थ
हिमाचल के 18 लोगों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि, सामने आए दो नए मामले