टीम इंडिया के लिए नये कोच के लिए विज्ञापन निकल सकता है। वर्तमान कोच रवि शास्त्री और उनके सहयोगी स्टाफ का करार विश्व कप के बाद समाप्त हो रहा है। जुलाई 2017 में शास्त्री को कोच नियुक्त किया गया था, जो समाप्त होने जा रहा है। ऐसे में बीसीसीआई कोच पद के लिए जल्द ही विज्ञापन निकाल सकता है। इसके लिए साक्षात्कार की प्रक्रिया विश्व कप के बाद के दो सप्ताह में शुरु की जा सकती है। वहीं यह भी अटकलें हैं कि शास्त्री का कार्यकाल कुछ समय के लिए बढ़ाया जा सकता है।
इसका कारण यह है कि बीसीसीआई अपनी चयन प्रक्रिया में निरंतरता रखती है और ऐसे में मौजूदा कोचिंग स्टाफ को भी पूरी प्रक्रिया से गुजरना होगा जो पहले अपनायी गयी थी। नये कोच के चयन के दौरान सहयोगी स्टाफ बल्लेबाजी कोच- संजय बांगड़, भरत अरुण, एस. श्रीधर और रवि शास्त्री स्वयं ही इस प्रक्रिया का हिस्सा बन जाएंगे। सूत्रों ने कहा, 'मौजूदा कोचिंग स्टाफ को आवेदन नहीं करना होगा।' भारत की वेस्ट इंडीज सीरीज विश्व कप के बाद होगी। इसमें भारत को दो टेस्ट, तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच और तीन टी20 मुकाबले खेलने हैं।
स्पोर्ट्स
टीम इंडिया के कोच के लिए निकलेगा विज्ञापन !