महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने टी20 मुंबई लीग से पहले अपने बेटे अर्जुन तेंदुलकर से कहा है कि क्रिकेट के प्रति जुनून ही उनके कैरियर में मायने रखेगा।
सचिन ने कहा, अर्जुन यदि आज सफल नहीं होते हैं तो हमेशा कल होता है और वे मजबूत बनकर उभर सकते हैं। टी20 टूर्नामेंट के बारे में उन्होंने कहा, अर्जुन के लिए यह बड़ा अवसर है और उसे इसका फायदा उठाना चाहिए। वैसे भी खेल में कुछ भी तय नहीं होता। ऐसे में आपको जो भी अवसर मिलते हैं आपको मैदान में जाकर उनका अधिकतम फायदा उठाना होता है। सचिन ने कहा कि यह ऐसा एक प्लेटफॉर्म है जहां लोग आपको और आपके प्रदर्शन को फॉलो करते हैं। स्वाभाविक है कि यदि आप अच्छा करते हैं तो आपको हाथों हाथ लिया जाता है लेकिन यदि किसी कारण से आपको सफलता नहीं मिलती है तो याद रखें, 'कल हमेशा होता है।' अर्जुन मजबूत बनकर वापसी कर सकता है।
स्पोर्ट्स
सचिन ने अर्जुन को दी अहम सलाह