YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल

योगी ने कहा-‎ दंगे के दौरान मारे गए लोगों को मुआवजे का प्रावधान नहीं

योगी ने कहा-‎ दंगे के दौरान मारे गए लोगों को मुआवजे का प्रावधान नहीं

योगी ने कहा-‎ दंगे के दौरान मारे गए लोगों को मुआवजे का प्रावधान नहीं
- योगी विधानसभा में सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह के सवालों का जवाब दे रहे थे
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि दंगे और विरोध प्रदर्शन के दौरान मारे लोगों को मुआवजा देने का प्रावधान नहीं है और उनसे कोई पैसा नहीं दिया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विधानसभा में विपक्ष के सवालों का जवाब दे रहे थे। योगी ने कहा कि पिछले 6 महीनों में दंगा और विरोध प्रदर्शन में 21 लोग मारे गए हैं और 400 पुलिसकर्मी पत्थरबाजी में घायल हुए हैं। योगी विधानसभा में समाजवादी पार्टी के विधायक राकेश प्रताप सिंह के सवालों का जवाब दे रहे थे। राकेश प्रताप सिंह ने पिछले 6 महीनों में दंगा, विरोध प्रदर्शन और धरने के दौरान हुई मौतों की संख्या को लेकर सवाल पूछा था। सवाल का जवाब देते हुए योगी ने कहा ‎कि पिछले 6 महीने में दंगों, प्रदर्शन और धरने के दौरान 21 लोग मारे गए हैं। एक लिखित जवाब में योगी ने कहा कि प्रदर्शनकारियों द्वारा पत्थरबाजी की घटना में 400 पुलिसकर्मी घायल हो गए, जबकि आग्नेय अस्त्रों से हुए हमलों में 61 पुलिसकर्मी घायल हुए थे। गौरतलब है ‎कि उत्तर प्रदेश में पिछले साल दिसंबर महीने में सीएए के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान बड़े पैमाने पर हिंसा हुई थी। इस दौरान लगभग 20 लोगों की मौत हुई थी। हालांकि सपा विधायक के सवाल में और सीएम के जवाब में इसका जिक्र नहीं था। समाजवादी पार्टी सदस्य राकेश प्रताप सिंह ने सरकार से पूछा कि क्या सरकार हिंसा में मारे गए परिवार के लोगों को सरकार कोई मुआवजा देगी। इसके जवाब में योगी ने कहा कि जी नहीं। ऐसा कोई प्रावधान नहीं है। विपक्ष योगी आदित्यनाथ सरकार पर सीएए के खिलाफ हो रहे हिंसा के दौरान बल प्रयोग का आरोप लगाया है। विपक्ष का कहना है कि सरकार प्रदर्शन के दौरान हो रही हिंसा से ठीक ढंग से निपटने में नाकाम रही है।

Related Posts