दिल्ली हिंसा हॉरर फिल्म की तरह, सिख विरोधी दंगे की दिला रही याद: शिवसेना
शिवसेना ने दिल्ली हिंसा पर कहा कि जिस वक्त अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 'प्यार के संदेश' के साथ भारत में थे, उस वक्त जिस तरह की दिल्ली में हिंसा हुई वह एक हॉरर फिल्म की तरह है जो 1984 सिख विरोधी दंगे की याद दिलाती है। शिवसेना ने अपने संपादकीय ‘सामना’ में कहा एक तरफ दिल्ली में ट्रंप का स्वागत किया गया तो वहीं दूसरी तरफ दिल्ली की सड़कें लहूलुहान हो रही थी। इसमें आगे कहा गया कि इस हिंसा से यह संदेश जा सकता है कि दिल्ली में कानून-व्यवस्था को संभालने में केन्द्र सरकार विफल रही। शिवसेना ने कहा कि “दिल्ली में हिंसा भड़क उठी। लोग सड़कों पर तलवार, बंदूक और डंडे के साथ थे और सड़कों पर खून बह रह था। हॉरर फिल्म की तरह दिल्ली में यह दृश्य दिखा जो 1984 के सिख विरोधी दंगे की याद दिला रहा है। इसमें आगे कहा कि बीजेपी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद सैकड़ों सिखों को मौत को लेकर कांग्रेस पर आरोप लगाती रही। शिवसेना ने भाजपा के कुछ नेताओं की तरफ से धमकी और चेतावनी देने का हवाला देते हुए कहा कि इस बात को बताए जाने की जरूरत है कि अब दिल्ली में हिंसा के लिए कौन कसूरवार है।
रीजनल वेस्ट
दिल्ली हिंसा हॉरर फिल्म की तरह, सिख विरोधी दंगे की दिला रही याद: शिवसेना