अपने किरदार के लिए राधिका बनी शाकाहारी
ऐक्ट्रेस राधिका मदान "अंग्रेजी मीडियम" में एक स्कूलगर्ल के किरदार में दिखाई देंगी। इसके लिये वह नॉन वेजिटेरियन से वेजिटेरियन बन गई हैं। दरअसल, उन्होंने स्कूलगर्ल जैसी दिखने के लिए अपनी डायट, न्यूट्रिशन और वर्कआउट पर खास ध्यान दिया। हालांकि, राधिका खाने-पीने की बहुत शौकीन हैं। अपने किरदार के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि "फिल्म पटाखा के लिए मैं रेड मीट खा रही थी ताकि मेरी बॉडी पर खूब फैट दिखाई दे। वहीं, जब मैं "अंग्रेजी मीडियम" के ऑडिशन के लिए गई तो दिनेश विजान (प्रड्यूसर) और होमी अदजानिया (डायरेक्टर) को स्क्रीनटेस्ट पसंद आया। इसके बाद मैंने अपने मन में फैसला कर लिया कि मुझे इस किरदार के लिए शेप में आना ही होगा।" राधिका ने कहा कि यह काम काफी कठिन था। उन्होंने बताया कि "मुझे 17 साल की बच्ची जैसा दिखाना था, इसलिए मेरी मसल नहीं दिखनी चाहिए थीं। मुझे कुछ बेबी फैट में ही दिखना था। इसलिए मैंने केवल योग, कार्डियो एक्सरसाइज की ताकि मैं छरहरी दिखाई दूं। मैंने शाकाहारी बनने का भी फैसला लिया, जिससे मुझे काफी मदद मिली। मुझे बहुत स्ट्रिक्ट डायट फॉलो करनी पड़ी जहां कि मैं एक्सट्रा अंगूर तक नहीं खा सकती थी। मुझे दिन में दो बार वर्कआउट करना पड़ता था लेकिन मुझे लगता है कि आखिरकार मेरी मेहनत रंग लाई।" उन्होंने आगे कहा कि "मेरी बॉडी लैंग्वेज पूरी तरह बदल गई। मुझे वास्तव में ऐसा लगने लगा कि मैं कॉलेज के दिनों में वापस आ गई हूं। काफी लोग विश्वास नहीं करेंगे लेकिन आप जो सोचते हैं उसमें खाने का बहुत रोल होता है। मैं शाकाहारी हुई और इससे मेरा माइंडसेट बदल गया।" बता दें कि फिल्म "अंग्रेजी मीडियम" में इरफान खान के अलावा करीना कपूर, रणवीर शौरी और दीपक डोबरियाल मुख्य भूमिकाओं में दिखाई देंगे।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
ऐक्ट्रेस राधिका मदान "अंग्रेजी मीडियम" में एक स्कूलगर्ल के किरदार में दिखाई देंगी।