YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस और नैशनल कॉन्फ्रेंस मिलकर मैदान में

जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस और नैशनल कॉन्फ्रेंस  मिलकर मैदान में

जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस और नैशनल कॉन्फ्रेंस का गठबंधन हो गया है। नैशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि जम्मू और उधमपुर में कांग्रेस लड़ेगी और अनंतनाग और बारामुला में दोनों दलों के बीच 'दोस्ताना लड़ाई' होगी। फारूक खुद श्रीनगर संसदीय सीट से किस्मत आजमाएंगे। लद्दाख सीट को लेकर दोनों दलों के बातचीत जारी है। 
'दोस्ताना जंग' पर कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा, दो सीटों (अनंतनाग और बारामुला) पर सियासी लड़ाई का मतलब है कि यहां गलाकाट मुकाबला नहीं होगा। इन दोनों सीटों पर दोनों दल अपने प्रत्याशी उतारेंगे। भले ही कांग्रेस जीते या फिर नैशनल कॉन्फ्रेंस, यह दोनों दलों के लिए जीत होगी।' 
इससे पहले जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम और पीपल्स डेमोक्रैटिक पार्टी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने उन खबरों को खारिज कर दिया था, जिसमें उनकी पार्टी के कांग्रेस के साथ गठबंधन में शामिल होने की बात कही गई थी। महबूबा ने कहा कि उनकी पार्टी प्रदेश की सभी 6 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। 

Related Posts