हिरासत में एक युवक की मौत के विरोध में आहुत अलगाववादियों के बंद के दौरान बुधवार को कश्मीर में जन जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ। अधिकारियों ने बताया कि 18 और 19 मार्च की दरम्यानी रात पुलिस हिरासत में रिजवान पंडित की मौत हो गई थी। अलगाववादी समूहों के एक वृहद संगठन ज्वाइंट रेसिस्टेंस लीडरशिप (जेआरएल) ने इसके खिलाफ बंद का आह्वान किया। इसके कारण स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय बंद रहे। उन्होंने बताया बंद के चलते दुकानें और अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठान भी बंद रहे, जबकि सार्वजनिक वाहन सडक़ों पर नहीं उतरे। हालांकि कुछ निजी वाहन शहर की सडक़ों पर चलते नजर आए। राज्य प्रशासन ने पंडित की मौत की मजिस्ट्रेट जांच का आदेश दिया है, जबकि पुलिस ने मामले में अलग से एक जांच का आदेश दिया है।