YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल

 आप नेता ताहिर हुसैन पर हत्या का केस दर्ज, आप ने किया निलंबित 

 आप नेता ताहिर हुसैन पर हत्या का केस दर्ज, आप ने किया निलंबित 

 आप नेता ताहिर हुसैन पर हत्या का केस दर्ज, आप ने किया निलंबित 
वायरल विडियो में उपद्रवियों के साथ दिखने वाले आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन की फैक्ट्री सील करने के कुछ घंटों में उनके खिलाफ हत्या का केस दर्ज हुआ है। वहीं आप पार्टी ने भी ताहिर हुसैन को जांच पूरी होने तक प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है। 
ज्ञात रहे कि ताहिर हुसैन का विडियो वायरल होने के बाद से ही उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही थी। ताहिर ने खुद को बेकसूर बताते हुए आरोप लगाया था कि कुछ उपद्रवी जबरन उनके घर घुस आए थे। इन दलीलों के बीच उनके घर से पेट्रोल बम, जमाकर रखे गए पत्थर और गुलेल बरामद की गई। वहीं, आईबी स्टाफ अंकित शर्मा के परिवार ने आरोप लगाया था कि ताहिर से जुड़े लोग ही उनके बेटे को खींचकर ले गए थे और उसके बाद उसका शव घर वापस आया। इन आरोपों के बीच पुलिस ने ताहिर पर दयालपुर थाने में आईपीसी की धारा 302 (मर्डर) के तहत केस दर्ज किया और खजूरी खास स्थित उसकी फैक्ट्री सील कर दी।
ताहिर का विडियो आने के बाद से आप उसका बचाव कर रही थी, लेकिन शाम में पीड़ितों के लिए मुआवजे की घोषणा करते वक्त सीएम अरविंद केजरीवाल ने साफ कह दिया कि अगर मेरी पार्टी का नेता दोषी पाया गया है तो उसे दोगुनी सजा दी जाए। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, 'अगर कोई भी व्यक्ति दोषी पाया जाता है तो उसे कड़ी सजा दी जानी चाहिए। अगर आम आदमी पार्टी का कोई दोषी पाया जाता है तो उसे दोगुनी सजा दी जाए। राष्ट्रीय सुरक्षा के मसले पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए।' गुरुवार देर रात 'आप' ने ताहिर हुसैन को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से सस्पेंड कर दिया। 

Related Posts