मनपा चुनाव 2022: शिवसेना और कांग्रेस के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ना चाहती है एनसीपी
मुंबई महानगरपालिका देश की सबसे अमीर महानगरपालिका मानी जाती है. इसका बजट कई छोटे राज्यों के बजट से भी बड़ा होता है. बीते करीब 3 दशकों से मुंबई महानगरपालिका पर शिवसेना का ही कब्जा रहा है. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) दो साल बाद होने वाले मनपा चुनाव शिवसेना और कांग्रेस के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ना चाहती है. दरअसल जिस तरह से महाराष्ट्र सरकार में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस एक साथ हैं. उसी तरह से एनसीपी चाहती है कि तीनों ही पार्टियां साल 2022 में होने जा रहा मुंबई महानगर पालिका का चुनाव भी एक साथ मिलकर लड़ें. इस बात का खुलासा एनसीपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता नवाब मलिक ने किया है. पत्रकारों से बातचीत करते हुए एनसीपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा कि 1 मार्च को मुंबई के सोमैया ग्राउंड में उनकी पार्टी का कार्यकर्ता मार्गदर्शन सम्मेलन होगा. इस सम्मेलन को पार्टी प्रमुख शरद पवार संबोधित करेंगे. इस सम्मेलन में इस बात पर चर्चा होगी की मुंबई में पार्टी का विस्तार कैसे किया जाए. इसके साथ ही आने वाले मुंबई महानगर पालिका के चुनाव के लिए तैयारियों पर भी चर्चा होगी. मलिक ने बताया कि उनकी पार्टी मुंबई की सभी 227 सीटों पर खुद के दम पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. लेकिन एनसीपी चाहती है कि जैसे महाराष्ट्र सरकार बनाने के लिए तीनों ही पार्टियां एक साथ आई हैं, उसी तरह से मुंबई महानगरपालिका इस चुनाव में भी तीनों पार्टियों को एक साथ आना चाहिए. आपको बता दें कि महाराष्ट्र की महाविकास आघाड़ी सरकार तीन विपरीत विचारधाराओं की पार्टियों के एक साथ आने से बनी है. बीजेपी को सत्ता से दूर रखने के लिए शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस ने पिछले साल नवंबर में गठबंधन करके सरकार बनाई. तीनों पार्टियों ने मिलकर उद्धव ठाकरे को महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री चुना था. तीनों पार्टियों के इस गठबंधन के फार्मूले को आगे होने जा रहे तमाम चुनाव में भी अपनाने की कवायद हो रही है.
रीजनल वेस्ट
मनपा चुनाव 2022: शिवसेना और कांग्रेस के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ना चाहती है एनसीपी