YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल

हिंसाग्रस्त इलाकों में लंगर लगाकर खाना बांटा गया

हिंसाग्रस्त इलाकों में लंगर लगाकर खाना बांटा गया

हिंसाग्रस्त इलाकों में लंगर लगाकर खाना बांटा गया
 उत्तर पूर्वी दिल्ली के हिंसाग्रस्त इलाकों में दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से गुरुवार को लंगर लगाया गया।प्रबंधन कमेटी की ओर से चार गाड़ियां भेजी गई थीं। खाना लेने के लिए लोगों की लाइन लगी रही। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की एक गाड़ी गुरुवार दोपहर एक बजे लंगर लेकर नूर ए इलाही इलाके में पहुंची। इस दौरान इलाके में कफ्र्यू जैसा माहौल था। कमेटी के सदस्य पुलिस अधिकारियों से बात कर किसी तरह गाड़ी अंदर की सड़क तक लेकर गए। वहां लंगर की गाड़ी देखकर लोग गलियों से सड़क पर पहुंच गए। इसके बाद सदस्यों की ओर से उन्हें खाने का वितरण किया गया। इस दौरान लोगों की भीड़ जमा हो गई। भीड़ अधिक होने से कुछ लोग खाना लेने से वंचित भी रह गए। लोगों का कहना है कि हिंसा के बाद माहौल खराब होने से दुकानें नहीं खुल रही हैं। इस वजह से खाने-पीने की चीजों की किल्लत हो गई है। खाना वितरित करने से उन्हें राहत मिली है। इस काम के लिए स्थानीय लोगों ने दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की प्रशांसा की।

Related Posts