ब्राजील की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के कप्तान नेमार ने कहा है कि मेजबान होने के नाते ब्राजीली टीम इस साल कोपा अमेरिका खिताब जीतने को कोई दबाव नहीं है। दुनिया के सबसे पुराने महाद्वीपीय फुटबॉल टूर्नामेंट कोपा अमेरिका का आयोजन 14 जून से साओ पाउलो में होना है। नेमार ने कहा, ‘हम जीतने को लेकर बाध्य नहीं हैं। हां, घर में खेल रहे होने के कारण दबाव अधिक होता है। हम खिताब के दावेदार हो सकते हैं।’ नेमार अभी ब्राजील में हैं और दाएं पैर की चोट से उबरने का प्रयास कर रहे हैं। नेमार को पैरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) के लिए खेलते हुए उन्हें चोट आई थी।