फिल्म "थप्पड़" का सोशल मिडिया पर विरोध
फिल्म "थप्पड़" के रिलीज होने से पहले कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर इसका विरोध किया है। लोग फिल्म की लीड तापसी पन्नू के ऐंटी-सीएए प्रोटेस्ट में शामिल होने की वजह से फिल्म पर बैन की मांग कर रहे थे। हालांकि अब इस मामले पर तापसी ने अपना बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पर्सनल व्यू का असर प्रफेशन पर नहीं पड़ना चाहिए। तापसी बॉलिवुड की ऐसी ऐक्ट्रेस हैं जो बेबाक होकर अपने विचार रखती हैं। उनकी फिल्मों की चॉइस में भी उनकी बोल्ड ओपेनियन की झलक दिखाई देती है। उन्होंने इस मामले में कहा कि मुझे लगता है कि ऐक्टर्स की व्यक्तिगत राय का असर उनके प्रफेशन पर नहीं दिखना चाहिए।" उन्होंने आगे कहा कि "किसी हैशटैग को ट्रेंड कराने के लिए 1000-2000 ट्वीट्स की जरूरत होती है। क्या इससे किसी फिल्म पर वाकई फर्क पड़ता है? मुझे तो नहीं लगता मेरे सोशल और पॉलिटिकल व्यूज कई लोगों से अलग हो सकते हैं लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि लोग जाकर मेरी फिल्म नहीं देखेंगे।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
फिल्म "थप्पड़" का सोशल मिडिया पर विरोध