YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

क्या स्पेस में भी कर पाएंगे सेक्स -नासा का जवाब- सबकुछ होगा धरती के जैसा

क्या स्पेस में भी कर पाएंगे सेक्स  -नासा का जवाब- सबकुछ होगा धरती के जैसा

अंतरिक्ष में मानव की उपस्थिति के बीच अब यह सवाल भी उठने लगा है कि जब इंसान स्पेस में रहने की तैयारी करने लगेंगे तो क्या वह स्पेस में भी वे सभी काम कर सकेंगे जो वे धरती पर करते हैं और इसमें सेक्स भी शामिल है। इस बारे में एक चैनल ने अमेरिका के स्पेस रिसर्च एजेंसी नासा के पूर्व प्रमुख रहे मेजर जनरल (रिटायर्ड) चार्ल्स फ्रैंक बोल्डन जूनियर से बात की कि आखिर स्पेस में सेक्स करने और बच्चे पैदा करने की क्या संभावनाएं हैं? इस सवाल के जवाब में चार्ल्स ने कहा कि स्पेस में कुछ भी करने का कोई अलग तरीका नहीं है बल्कि सबकुछ वैसे ही किया जाता है जैसे धरती पर, अंतर सिर्फ इतना है कि चूंकि वहां ग्रैविटी यानी गुरत्वाकर्षण नहीं होता लिहाजा शरीर को कंट्रोल में रखना मुश्किल होता है। लिहाजा स्पेस में खुद को स्थिर रखना सबसे जरूरी है। चार्ल्स ने कहा कि इस बारे में अभी बहुत ज्यादा रिसर्च नहीं हुई है लेकिन उन्हें उम्मीद है कि भविष्य में स्पेस में जाने वाले इंसान बाकी कामों की तरह सेक्स करने का भी तरीका खोज लेंगे। हालांकि नासा के एक दूसरे साइंटिस्ट जॉन मिलिस की मानें तो स्पेस में सेक्स करना ठीक वैसा ही होगा जैसा स्काइडाइविंग करते हुए इंटरकोर्स करना। इस दौरान हर एक पुश या थ्रस्ट आपको पार्टनर के करीब लाने की बजाए विपरित दिशा में धकेलेगा। अंतरिक्ष में अगर दोनों व्यक्ति सही तरीके से बंधे न हों तो हल्का सा टच भी दोनों पार्टनर को एक दूसरे के साथ खड़े रहने में मुश्किलें पैदा कर सकता है। हालांकि इसका मतलब यह बिलकुल नहीं है कि अंतरिक्ष में सेक्स करना नामुमकीन है। मिलिस कहते हैं कि जब कोई इंसान किसी ऐसी जगह पर होता है जहां गुरुत्वाकर्षण नहीं होता तो वहां पर खून आपके शरीर के निचले हिस्सों खासकर जननांगों में जाने की बजाए सिर की ओर बढ़ता है। इस वजह से महिला और पुरुष दोनों के लिए ही उत्तेजना महसूस करना मुश्किल हो जाता है। साथ ही स्पेस में मेल टेस्टोस्टेरॉन लेवल तेजी से गिरने लगता है और स्पेस में जाने वाले ऐस्ट्रोनॉट्स के सेक्स ड्राइव यानी कामेच्छा में कमी आने लगती है। मालूम हो कि इन दिनों अंतरिक्ष में ऐस्ट्रोनॉट्स के अलावा आम लोगों को भी भेजने की तैयारी की जा रही है। अंतरिक्ष में बस्ती बसाने का प्रयास किया जा रहा है और अंतरिक्ष में यात्रा का खर्च कम करने की कोशिश की जा रही है।अमेरिका में तो प्राइवेट कंपनियां भी अब आम लोगों को अंतरिक्ष यानी स्पेस की सैर कराने की तैयारियां कर रही हैं। 

Related Posts