YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल

 करतारपुर के श्रद्धालुओं से पूछताछ पर अमरिंदर सिंह ने पुलिस का किया समर्थन

 करतारपुर के श्रद्धालुओं से पूछताछ पर अमरिंदर सिंह ने पुलिस का किया समर्थन

 करतारपुर के श्रद्धालुओं से पूछताछ पर अमरिंदर सिंह ने पुलिस का किया समर्थन
- पंजाब ‎विधानसभा में ‎सीएम ‎सिंह आप विधायक कुलतार सिंह के सवाल का जवाब दे रहे थे
करतारपुर साहिब के कुछ श्रद्धालुओं से पूछताछ के मामले पर पंजाब की कांग्रेस नीत सरकार को विपक्ष द्वारा निशाना बनाये जाने के एक दिन बाद मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने पंजाब पुलिस की इस कार्रवाई का समर्थन किया और कहा कि उसने खुफिया ब्यूरो के अनुरोध पर राष्ट्रसुरक्षा के हित में ऐसा किया। सिंह ने यहां बजट सत्र में विधानसभा में कहा ‎कि यदि गुरदासपुर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की होती तो मैं उनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करता। उसने राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में कार्रवाई की। पंजाब विधानसभा में करतारपुर साहिब गुरुद्वारे से लौटने पर कुछ श्रद्धालुओं से पंजाब पुलिस द्वारा पूछताछ करने के विषय पर शोर-शराबा हुआ था। विपक्ष ने तीर्थयात्रियों को कथित रूप से परेशान करने को लेकर सरकार को निशाना बनाया था। मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस ने इस मामले में कामकाज की मान्य सीमा के अंदर ही काम किया। वह आप विधायक कुलतार सिंह संधवा के सवाल का जवाब दे रहे थे। 
वहीं अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने कहा कि पंजाब सरकार और कांग्रेस पार्टी गांधी परिवार के इशारे पर हमेशा सिख विरोधी एजेंडे पर रहती है और ये लोग मिलकर करतारपुर कॉरिडोर को बंद करवाना चाहते हैं। इसी वजह से पंजाब पुलिस के माध्यम से श्रद्धालुओं को डराया और परेशान किया जा रहा है। इससे पहले पंजाब पुलिस के डीजीपी दिनकर गुप्ता ने भी करतारपुर कॉरिडोर के खिलाफ बयान दिया था। इसके अलावा आम आदमी पार्टी की विधायक बलजिंदर कौर ने करतारपुर कॉरिडोर से दर्शन करके वापस लौट रहे श्रद्धालुओं से की जा रही पंजाब पुलिस की पूछताछ को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया। उन्होंने कहा कि लगता है कि केंद्र सरकार और पंजाब सरकार इस पवित्र कॉरिडोर को बंद करवाने की साजिश कर रहे हैं।

Related Posts