दिग्गज इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला ने हाल ही में अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी माडल वॉय से पर्दा उठाया है। कॉम्पैक्ट एसयूवी टेस्ला मॉडल 3 वाले प्लैटफॉर्म पर बनाई गई नई एसयूवी माडल वॉय दो वर्जन- लांग रेंज और स्टैंडर्ड वर्जन में आएगी। इसका लांग रेंज वर्जन एक बार फुल चार्ज करने पर 300 माइल यानी 482 किलोमीटर की दूरी तय करेगा। हालांकि, कई और इलेक्ट्रिक कारें है, जो फुल चार्ज होने पर इससे भी ज्यादा रेंज देती हैं।
निसान लीफ का लांग रेंज वर्जन एक बार फुल चार्ज होने पर 226 माइल यानी करीब 363 किलोमीटर की दूरी तय करता है। इसकी कीमत 35 हजार डॉलर यानी करीब 24.12 लाख से कुछ ज्यादा है। यह कार इस साल भारत में भी लांच होने वाली है। यह जैगवार की पहली इलेक्ट्रिक गाड़ी है। यह एसयूवी एक बार फुल चार्ज होने पर 234 माइल यानी 376 किलोमीटर की दूरी तय करती है। 395 एचपी पावर वाली जैगवार आई-पेस मात्र 4.5 सेकंड में 60 माइल यानी करीब 96 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ सकती है। इसकी शुरुआती कीमत 69,500 डॉलर यानी करीब 47.90 लाख रुपये है। शेवरले की एक मात्र इलेक्ट्रिक कार बोल्ट ईवी फुल चार्ज होने पर 238 माइल यानी करीब 383 किलोमीटर की दूरी तय करती है। इसकी शुरुआती कीमत 37,495 डॉलर यानी करीब 25.85 लाख रुपये है। आउडी की यह लग्जरी क्रॉसओवर एसयूवी एक बार फुल चार्ज होने पर 248 माइल यानी करीब 400 किलोमीटर तक जाएगी। पांच-सीटर यह एसयूवी भारत में भी लांच होने वाली है। भारत में इसकी कीमत करीब 1.5 करोड़ रुपये के आसपास होगी।
इकॉनमी
दिग्गज इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला ने अपने मॉडल वॉय से उठाया पर्दा