चीन की जीडब्ल्यूएम भारत में ला रही नई एसयूवी
-हेक्टर और हैरियर से होगा मुकाबला
भारत के इलेक्ट्रनिक्स सहित कई उपभोक्ता वस्तुओं के बाजार में अपनी पैठ बनाने के बाद अब चीन वाहन बाजार में भी प्रवेश करने की तैयारी कर रहा है। चीन की सबसे बड़ी एसयूवी बनाने वाली कंपनी ग्रेट वॉल मोटर्स (जीडब्ल्यूएम) तालेगांव में जनरल मोटर्स की फैक्ट्री खरीदने के बाद अब 10 से 20 लाख रुपये की कीमत वाले स्पोर्ट्स यूटिलिटी वीइकल्स के बड़े बाजार में अपनी एंट्री को रफ्तार देने की योजना बना रही है। मामले से वाकिफ कई लोगों ने बताया कि सिर्फ एक साल के अंदर ग्रेट वॉल ने तालेगांव की फैक्ट्री में तैयार अपनी पहली व्हीकल को 2021 की पहली तिमाही में लॉन्च करने की प्लानिंग की है। इसके बाद वह 2022-2023 तक कई इलेक्ट्रिक वीइकल और मिड-साइज एसयूवी बाजार में उतारेगी। ग्रेट वॉल मोटर्स का खास जोर टेक्नॉलजी और प्रीमियम फीचर्स पर है। इसे ध्यान में रखते हुए वह टॉप डाउन अप्रोच के साथ हैवल एसयूवी लॉन्च करेगी। कंपनी, सबसे पहले मिड-साइज सी सेगमेंट एसयूवी लाकर प्रतिद्वंदी एमजी हेक्टर और टाटा हैरिअर का मुकाबला करेगी। इसके बाद एमजी हेक्टर ई-जेडएस और ह्यूंदै कोना को टक्कर देने के लिए एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च करेगी। कंपनी देश में जिन हैवल मॉडल्स को लॉन्च करेगी उनका आधार बी-एसयूवी प्लैटफॉर्म के उभरते बाजार हैं। इसे भारतीय मार्केट को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। कंपनी 4 मीटर से छोटे वर्जन के साथ इसका 4.2 मीटर वर्जन लॉन्च कर सकती है।
ग्रेट वॉल मोटर्स के मार्केटिंग एंड सेल्स डायरेक्टर हरदीप बरार ने बताया कि कंपनी की भारत में 2021 में मैन्युफैक्चरिंग शुरू करने और सभी एसयूवी सेगमेंट में प्रोडक्ट्स का पोर्टफोलियो तैयार करने की योजना है। बरार भविष्य की प्रोडक्ट स्ट्रैटेजी और टाइमलाइन के बारे में स्पष्ट जानकारी साझा करने से परहेज करते दिखे। उन्होंने कहा, 'ऑटो एक्सपो 2020 में हैवल ब्रांड को और हमारे प्रोडक्ट की रेंज को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी। हम भारत में दमदार नींव रखने को लेकर काफी उत्साहित हैं।' कंपनी के हालिया कदम उसके आक्रामक रुख की साफ तौर पर गवाही दे रहे हैं। कंपनी ने एक्सपो शुरू होने से पहले भारत में एंट्री लेने की घोषणा करने के बाद जनरल मोटर्स का थाईलैंड वाला प्लांट भी खरीद लिया था। ये सभी कदम उसके ग्लोबल मार्केट में तेजी से विस्तार करने की योजना का हिस्सा हैं।
साइंस & टेक्नोलॉजी
चीन की जीडब्ल्यूएम भारत में ला रही नई एसयूवी -हेक्टर और हैरियर से होगा मुकाबला