YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

आरोग्य

अपने-अपने तरीके से कंट्रोल करते हैं ब्लडप्रेशर  -व्यायाम की तुलना में चाय पीना या दवाई खाना करते हैं पसंद 

अपने-अपने तरीके से कंट्रोल करते हैं ब्लडप्रेशर  -व्यायाम की तुलना में चाय पीना या दवाई खाना करते हैं पसंद 

अपने-अपने तरीके से कंट्रोल करते हैं ब्लडप्रेशर 
-व्यायाम की तुलना में चाय पीना या दवाई खाना करते हैं पसंद 

एक ताजा रिसर्च के मुताबिक हाई ब्लडप्रेशर की समस्या से पीडि़त लोग व्यायाम की तुलना में एक कप चाय पीना और दवाई खाना ज्यादा पसंद करते हैं। शोध में 1500 व्यस्कों को शामिल किया गया। इसमें इन लोगों से हाई ब्लडप्रेशर से पीड़ित होने की कल्पना करने के लिए कहा था और उसके बाद पूछा था कि आप एक माह, एक साल या पांच साल अतिरिक्त जीवन जीने के लिए चारों में से कौन सा उपचार अपनाएंगे। इन चार उपचारों में रोजाना एक कप चाय, व्यायाम, दवाएं और इंजेक्शन के विकल्प शामिल थे। रिसर्च में भाग लेने वाले प्रतिभागियों में से 79 फीसदी लोगों का कहना था कि वह एक महीना अतिरिक्त जीवन जीने के लिए दवाई खाने को तैयार हैं, जबकि 78 फीसदी लोगों ने कहा कि रोजाना चाय का एक कप पीने के लिए तैयार हैं। इस रिसर्च में केवल 68 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वह अतिरिक्त जीवन जीने के लिए इंजेक्शन के विकल्प को चुनेंगे। सर्वे में शामिल अधिकांश लोग 45 साल से कम उम्र के थे। इनमें आधी संख्या महिलाओं की थीं, जिनमें से अधिकांश हाई ब्लडप्रेशर से पीड़ित थीं। याले स्कूल ऑफ मेडिसिन में सहायक प्राध्यापक और इस रिसर्च की प्रमुख एरिका स्पैट्स ने कहा कि हमारे निष्कर्षों से पता चलता है कि लोगों ने स्वाभाविक रूप से दिल की सेहत में सुधार के लिए अपने-अपने स्तर पर अलग-अलग तरीके खोज लिए हैं। ज्यादातर व्यक्ति ब्लडप्रेशर बढ़ने या घटने के दौरान घरेलू नुस्खे अपनाते हैं। लोग मेहनत करने से ज्यादा आराम से कुछ खा-पीकर इस पर नियंत्रण पाने के प्रयास करते हैं।

Related Posts