पहले खबर आई थी कि बॉलीवुड के दबंग हीरो सलमान खान ने पिछले दिनों चार लग्जरी कार खरीदी हैं और इन कारों की कीमत करीब दो करोड़ है। दरअसल प्रत्येक कार की कीमत करीब 50 लाख रुपये बताई गई है। अब खबर यह आ रही है कि कैटरीना कैफ ने दुबई टूर से वापसी करने के साथ ही अपने लिए एक लग्जरी कार खरीद ली। इस तरह कैटरीना के कार कलेक्शन में नई रेंज रोवर को एड किया गया है। यह कार तकरीबन 50 से 65 लाख रुपये की बताई जाती है। सूत्रों की मानें तो इस लग्जरी कार के नए नंबर के लिए कैटरीना ने रजिस्ट्रेशन भी कराया है। अब सूत्र तो यह भी बतला रहे हैं कि सलमान खान ने जो चार लग्जरी कारें खरीदीं थीं उनमें से एक कार उन्होंने कैटरीना को गिफ्ट किया है। अब कैटरीना ने कार खरीदी है या सलमान ने उन्हें गिफ्ट की है इससे फर्क नहीं पड़ता है, बल्कि सवाल तो यह है कि इस कार में कैटरीना किसे लॉंग ड्राइव पर ले जाने वाली हैं। क्या उनके साथ पूर्व बॉयफ्रेंड होंगे या फिर सलमान ही को वो ले जाना पसंद करेंगी। वैसे आपको बतला दें कि सलमान और कैटरीना दुबई दबंग टूर से हाल ही में लौटे हैं क्योंकि मौसम खराब हो जाने की वजह से यह टूर कैंसिल हो गया था। जहां तक फिल्म की बात है तो कैटरीना सलमान के साथ ही भारत में नजर आने वाली हैं, जो कि ईद में रिलीज होगी। इस फिल्म की शूटिंग अबुधाबी में हुई है, जिसमें सलमान को 27 साल से लेकर 65 साल तक की उम्र वाला बतलाया गया है। फिल्म में सलमान और कैटरीना के साथ ही दिशा पाटनी और तब्बू भी अहम रोल करती नजर जाएंगी।
एंटरटेनमेंट
कैटरीना लॉंग ड्राइब पर किसे ले जाएंगी?