YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट

10 मार्च से बिकेंगे आईफा अवार्ड के टिकट!

10 मार्च से बिकेंगे आईफा अवार्ड के टिकट!

10 मार्च से बिकेंगे आईफा अवार्ड के टिकट!
-टिकटों की कीमत होगी 10 हजार से दो लाख तक
प्रदेश की व्यावसायिक राजधानी के रुप में ख्यात इंदौर शहर में होने वाले आईफा अवार्ड के लिए टिकट की बिक्री शुरु होने का लोगों को बेसब्री से इंतजार है। इंदौर के डेली कॉलेज में 28 और 29 मार्च को होने जा रहे आईफा अवार्ड समारोह के टिकट की बिक्री की आधिकारिक घोषणा अभी आयोजक कंपनी ने नहीं की है। सूत्रों की माने तो 10 मार्च के बाद टिकटों की बिक्री शुरू होगी। ज्यादातर टिकट ऑनलाइन बेचे जाएंगे। अलग-अलग श्रेणी के टिकटों की कीमत 10 हजार से दो लाख रुपये तक रहेगी। अवार्ड समारोह को देखने दूसरे प्रदेशों के लोग भी आएंगे। ऐसे में समारोह के दौरान होटलों को भी बुकिंग ज्यादा मिलेगी। कई होटलों ने 28-29 मार्च का किराया अभी से बढ़ा दिया है। आयोजक कंपनी समारोह के पास काफी कम बांटेगी। खुद मुख्यमंत्री कमलनाथ कह चुके हैं कि समारोह के लिए टिकट लेना होगा, लेकिन कंपनी शहर से जुड़े स्थानीय कलाकारों को खुद आमंत्रित करेगी, जो फिल्मों में काम कर चुके हैं। आईफा अवार्ड समारोह में वर्ष 2019 में आई ब्लॉक बस्टर का क्रेज रहेगा। पिछले साल 21 जून को रिलीज हुई तेलुगू फिल्म अर्जुन रेड्डी की रीमेक कबीर सिंह, सैन्य हमले पर बनी 'उरी द सर्जिकल स्ट्राइक' सहित पांच फिल्में अवार्ड की दौड़ में रहेंगी। कबीर सिंह और केसरी के गाने भी काफी हिट हुए थे। बेस्ट सिंगर अवार्ड में दोनों फिल्मों के बीच प्रतिस्पर्धा रह सकती है। अवार्ड समारोह नाइट में इन फिल्मों के कलाकार प्रस्तुति देंगे।     
अवार्ड की आयोजक कंपनी विजक्राफ्ट ने शो को लेकर तैयारियां कर ली हैं। सूत्रों के अनुसार 10 दिन बाद डेली कॉलेज के क्रिकेट ग्राउंड में भव्य स्टेज बनाने का काम शुरू होगा। डेली कॉलेज की खूबसूरत बिल्डिंग पर भी आकर्षक लाइट लगाई जाएगी। स्टेज से उस बिल्डिंग का भी फोकस रहेगा। इंदौर में होने वाले आईफा के आयोजन के दौरान मप्र पर्यटन निगम हेरिटेज वॉक की योजना बना रहा है। इसके लिए बनाए गए नोडल अधिकारी को निगम ने 27 से 29 मार्च के बीच हेरिटेज वॉक करवाने के लिए प्रस्ताव भेजा है। उल्लेखनीय है कि पूर्व में इंदौर में हुए इंडियन टेलिविजन एकेडमी अवार्ड के दौरान भी इसी तरह शहर में हेरिटेज वॉक और फूड रन का आयोजन किया गया था। उस समय शहर आए कलाकारों व अन्य मेहमानों के लिए इस तरह का आयोजन किया गया था। मप्र टूरिज्म बोर्ड के एमडी अहमद किदवई के अनुसार आईफा समारोह के दौरान प्रदेश के ऐतिहासिक, धार्मिक व पर्यटन स्थलों की ब्रांडिंग के लिए तीन से चार शॉर्ट मूवी तैयार करवाई जा रही हैं। इसे आईफा के दौरान दिखाया जाएगा। इसके अलावा इंदौर शहर में फिल्म इतिहास व आसपास के फिल्म लोकेशन को प्रमोट करने के उद्देश्य से 'ओपनिंग एक्ट' का वीडियो भी तैयार करवाया जा रहा है।

Related Posts