अमेरिकी बाजारों में भी कल बढ़त देखी गई। कल के कारोबार में अमेरिकी बाजार करीब एक फीसदी चढ़कर हुए बंद हुए। गुरुवार को अमेरिकी बाजार करीब एक फीसदी चढ़कर बंद हुए हैं। एप्पल, माइक्रॉन के शेयर में तेजी का बाजार पर असर दिखा है। ब्याज दरों पर फेड के आउटलुक से भी निवेशक खुश हैं। गुरुवार को फेड ने दरों में कोई बदलाव नहीं किया। फेड ने 2019 में दरों में बढ़ोतरी नहीं करने के संकेत भी दिए हैं। पहले फेड ने 2019 में 2 बार दर बढ़ोतरी की बात कही थी। 10 साल की यूएस यील्ड घटने से भी यूएस बाजार चढ़े हैं। 10 साल की यूएस यील्ड एक साल के निचले स्तरों पर है। गुरुवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 216.84 अंक की मजबूती के साथ 25962.51 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं नैस्डैक 109.99 अंक की बढ़त के साथ 7838.96 के स्तर पर बंद हुआ है जबकि एसएंडपी 500 इंडेक्स 30.65 अंक की मजबूती के साथ 2854.88 के स्तर पर बंद हुआ है।