वाहन चेकिंग के दौरान बुधवार को पलामू पुलिस को सफलता मिली। पुलिस ने टीपीसी उग्रवादी संगठन के एक सदस्य योगेंद्र यादव को गिरफ्तार किया है। जपला रोड में उसकी गिरफ्तारी हुई. गिरफ्तार नक्सली एरिया कमांडर अनुज यादव उर्फ जयंत जी का साला है। गिरफ्तार नक्सली के पास से टीपीसी का पर्चा भी बरामद हुआ है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.लोकसभा चुनाव को लेकर पूरे प्रदेश में लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को जपला रोड पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को सफलता मिली। पुलिस ने टीपीसी उग्रवादी संगठन के सदस्य योगेंद्र यादव को गिरफ्तार किया है। वहीं जांच के दौरान उसके पास से टीपीसी का पर्चा भी बरामद हुआ।