बॉलिवुड फिल्म 'धड़क' से लोगों के दिलों पर छाने वाली अभिनेत्री जाह्नवी कपूर आजकल काफी बिजी हैं। वह एक अलग तरह का चुनौती भरा किरदार निभाने की तैयारी कर रही हैं। यह खास तैयारी है पहली महिला आईएएफ पायलट गुंजन सक्सेना पर बनने वाली बायॉपिक के लिए। बता दें कि हाल ही सोशल साइट्स पर उनकी ब्लू कलर में पायलट की ड्रेस की पिक्चर्स भी शेयर हुई थीं। इसमें लोगों ने उन्हें खासा पसंद भी किया था। इसके अलावा वह इस बायॉपिक के लिए अब और भी तैयारियां कर रहीं हैं। मसलन जाह्नवी कपूर अब अपना वेट बढ़ा रही हैं ताकि वह इस किरदार में पूरी तरह से रम सके। जाह्नवी अपना वेट 6 से 7 किलो से तक बढ़ा रही हैं। हालांकि यह उनके लिए एक बड़ा टास्क भी है क्यूंकि सभी जानते हैं कि जाह्नवी को एक्सरसाइज की लती हैं। हाल ही में सोशल साइट्स पर उनकी इस लत को लेकर पिता बोनी कपूर और उनके वाट्सऐप चैट की फोटो भी वायरल हुई थी। उस मेसज में बोनी कपूर ने उन्हें एक अखबार की कटिंग सेंड करके ज्यादा एक्ससाइज करने से होने वाले नुकसान की जानकारी दी थी। हालांकि उस पर भी जाह्नवी कपूर सीरियस नहीं हुई थीं। उन्होंने केवल इमोजी सेंड करके बात को वहीं खत्म कर दिया था। ऐसे में उनका 6 से 7 किलो वजन बढ़ाना वाकई बड़ा टास्क होगा। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जाह्नवी ने इस पर काम करना भी शुरू कर दिया है।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
'धड़क' गर्ल जाह्नवी काफी बिजी हैं आजकल -पहली महिला आईएएफ पायलट की बॉयोपिक की चल रही तैयारी