YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

भाजपा उम्मीदवारों पर 22 मार्च को दिल्ली में होगी चर्चा-गिलुवा

भाजपा उम्मीदवारों पर 22 मार्च को दिल्ली में होगी चर्चा-गिलुवा

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद लक्ष्मण गिलुवा ने कहा है कि पार्टी उम्मीदवारों के नाम पर नई दिल्ली में केंद्रीय नेतृत्व के साथ चर्चा होगी।
लक्ष्मण गिलुवा ने बुधवार को रांची में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि 22 मार्च को नई दिल्ली में पार्टी की केंद्रीय कोर कमेटी और केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में उम्मीदवारों के नाम चर्चा होगी। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की तरह झारखंड में पार्टी सांसदों के टिकट काटे जाने के संबंध में अब तक उन्हें कोई जानकारी नहीं है। 
उन्होंने कहा कि नीलम देवी और प्रभात भुईंया आज पार्टी में शामिल हुए है, लेकिन वे सिर्फ एक कार्यकर्त्ता के रूप में पार्टी में शामिल हुए है और उन्हें टिकट दिये जाने का कोई आश्वासन पार्टी की ओर से नहीं दिया गया है। लक्ष्मण गिलुवा ने कहा कि पार्टी में केंद्रीय नेतृत्व ही यह फैसला लेगा कि किसे टिकट मिलेगा और किसका टिकट कटेगा।

Related Posts