YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

राफेल डील पर मायावती का ‎तंज, कहा- क्या देश को ऐसा चौकीदार चाहिए

राफेल डील पर मायावती का ‎तंज, कहा- क्या देश को ऐसा चौकीदार चाहिए

राफेल विमान खरीदी में कथित घोटाले को लेकर एक बार ‎फिर बसपा प्रमुख मायावती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। मायावती ने इस संबंध में ट्वीट कर लिखा, राफेल सौदे की गोपनीय फाइल अगर चोरी हो गई तो गम नहीं, ले‎किन देश में रोजगार की घटती दर और बढ़ती बेरोजगारी और  गरीबी, श्रमिकों की दुर्दशा, किसानों की बदहाली आदि के सरकारी आंकड़े जनता को पता नहीं होने चाहिए। वोट और इमेज की खातिर उन्हें छिपाए रखना है। क्या देश को ऐसा ही चौकीदार चाहिए?  
वहीं, एक दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा, भाजपा के मंत्री और नेता पीएम मोदी की देखादेखी चौकीदार बन रहे  हैं। लेकिन यूपी के सीएम जैसे लोग बड़ी दुविधा में हैं कि क्या करें? जनसेवक- योगी रहें या अपने को चौकीदार घोषित करें। भाजपा वाले चाहे जो फैशन करें, बस संविधान/कानून के रखवाले बनकर ही काम करें। जनता बस यही चाहती है। गौरतलब है कि बीते दिनों ही मायावती ने ट्विटर पर एंट्री की है, जिसके बाद से ही वह लगातार हर मुद्दे पर ट्वीट करती हैं। मायावती के निशाने पर हमेशा ही केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और सूब की योगी सरकार रहती है। वे हेमाशा ही दोनों के ‎खिलाफ जमकर हल्ला बोल रही हैं। 

Related Posts