राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकरसिंह वाघेला ने कहा कि उनकी पार्टी राज्य में भाजपा को हराने के पूरे प्रयास करेगी| बता दें कि एनसीपी ने कांग्रेस से गुजरात में तीन लोकसभा सीटों की मांग की है| गुजरात में 26 लोकसभा सीटों के लिए एनसीपी और कांग्रेस के बीच कोई समझौता नहीं हुआ है| गुजरात में सभी 26 लोकसभा सीटों पर 23 अप्रैल वोट डाले जाएंगे|
कुछ समय पहले एनसीपी में शामिल हुए वाघेला ने कहा कि वह चुनाव लड़ेंगे, परंतु भाजपा को हराने की पूरी कोशिश करूंगा| गुजरात में एनसीपी और कांग्रेस के बीच समझौता होता है तो ठीक है, वर्ना अपनी ओर से हम कांग्रेस और एनसीपी की जीत सुनिश्चित करेंगे| वाघेला ने दावा किया कि आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को केवल डेढ़ सौ सीटों पर संतोष करना होगा| लगातार लोगों को मूर्ख नहीं बनाया जा सकता| उन्होंने कहा कि भाजपा विरोधी दल कांग्रेस, सपा, बसपा, टीएमसी और डीएमके 325 सीटें जीत सकते हैं, यदि गठबंधन बनाकर चुनाव लड़ते हैं| चुनाव के बाद एक सामान्य न्यूनतम कार्यक्रम के साथ अगली सरकार का गठन और प्रधानमंत्री चुन सकते हैं|
नेशन
एनसीपी गुजरात में भाजपा को हराएगी : शंकरसिंह वाघेला