YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

दिल्ली हिंसा में शक के दायरे में आई केमिकल फैक्ट्री, फैक्ट्री में गैलन में रखा गया था तेजाब केमिकल फैक्ट्री का मालिक फिरोज खान 

दिल्ली हिंसा में शक के दायरे में आई केमिकल फैक्ट्री, फैक्ट्री में गैलन में रखा गया था तेजाब केमिकल फैक्ट्री का मालिक फिरोज खान 

 दिल्ली हिंसा में शक के दायरे में आई केमिकल फैक्ट्री, फैक्ट्री में गैलन में रखा गया था तेजाब
केमिकल फैक्ट्री का मालिक फिरोज खान 

 दिल्ली में हिंसा के रुकने के साथ हिंसा की जांच शुरू हो गई है। सुरक्षा एजेंसियों की जांच में केमिकल फैक्ट्री शक के दायरे में है। यह फैक्ट्री शिव विहार इलाके में है। यहां वहीं इलाका है, जहां सबसे ज्यादा हिंसा हुई थी। इलाके के लोगों का आरोप है कि जब हिंसा हुई, तब फैक्ट्री के अंदर से गैलन में भरकर तेजाब और केमिकल बाहर भेजा गया था। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। लोगों का आरोप है कि फैक्ट्री के अंदर गैलन में तेजाब रखा है, इसपर गंगा जल' लिखा हुआ है। फैक्ट्री मालिक का नाम फिरोज खान है। लोगों का कहना है कि फैक्ट्री के अंदर भारी मात्रा में तेजाब और केमिकल रखा हुआ है। फिलहाल, लोगों को शक है कि इन तेजाब का इस्तेमाल हिंसा के दौरान किया गया। 
दिल्ली के नॉर्थ-ईस्ट इलाके में हिंसा की शुरुआत शिवविहार से ही हुई थी। फैक्ट्री के बाहर 24 फरवरी की रात में हंगामा भी हुआ था और फैक्ट्री के बाहर खड़े ट्रक में आग लगी थी। हालांकि, अभी साफ नहीं है कि आग किसने लगाई थी, लेकिन स्थानीय लोगों का आरोप है कि फैक्ट्री में केमिकल और तेजाब रखा गया था। हिंसा के दौरान तेजाब और केमिकल को गैलन में भरकर बाहर भेजा भी गया था। दिल्ली हिंसा के दौरान उपद्रवियों ने पुलिस के साथ-साथ अर्धसैनिक बलों पर पथराव किया था। 

Related Posts