YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल

नागरिकता संशोधन कानून का अनूठा समर्थन... हस्ताक्षर करो और मुफ्त में चाय पियो

 नागरिकता संशोधन कानून का अनूठा समर्थन... हस्ताक्षर करो और मुफ्त में चाय पियो

 नागरिकता संशोधन कानून का अनूठा समर्थन... हस्ताक्षर करो और मुफ्त में चाय पियो
 देशभर में सीएए के समर्थन व विरोध प्रदर्शन अब भी जारी है। इन्दौर में आज नवलखा चौराहे पर नागरिकता संशोधन कानून का अनूठे तरीके से समर्थन किया गया। यह अनूठा प्रदर्शन मनीष शर्मा (मामा) के नेतृत्व में किया गया। यह शहरवासियों सहित नवलखा चौराहे पर आने-जाने वाले राहगीरों से सीएए के समर्थन में हस्ताक्षर करवाए गए और उसके बाद उन्हें मुफ्त में चाय भी पिलाई। सीएए के इस अनूठे समर्थन के पहले दिन 3100 लोगों ने अपना समर्थन दिया। नवलखा चौराहे पर आयोजित नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में यह अनूठा समर्थन 5 दिनों तक यूं ही जारी रहेगा। जिसमें सभी आने जाने वाले राहगीरों को मुफ्त में चाय पिलाकर सीएए के फायदों के बारे में बताया जाएगा। मनीष शर्मा मामा द्वारा आयोजित रविवार को नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुकूटे पहनकर सभी राहगीरों को चाय अपने हाथों से पिलाई गई। आयोजकों का दावा है कि यह नागरिकता संशोधन कानून का समर्थन 5 दिन चलेगा। इसी के साथ 1 लाख हस्ताक्षर का लक्ष्य भी रखा गया है। नवलखा चौराहे पर सुबह दो घंटे यह हस्ताक्षर करो और मुफ्त में चाय पियो अभियान चलाया जाएगा। जब 1 लाख लोगों के समर्थन पत्र में हस्ताक्षर हो जाऐंगे तब उसे राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सौंपा जाएगा। 

Related Posts