YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

चीन में अब 'रोबॉट करेंगे चौकीदारी, रात में कॉलोनियों की करेंगे सुरक्षा

चीन में अब 'रोबॉट करेंगे चौकीदारी,  रात में कॉलोनियों की करेंगे सुरक्षा

चीन की राजधानी पेइचिंग में एक रेजिडेंशल कम्युनिटी ने रोबॉट को चौकीदारी करने की जिम्मेदारी सौंपी है। खासबा यह है ‎कि रात में अब कोई इंसान यहां पेट्रोलिंग नहीं करेगा बल्कि रोबॉट चौकीदार फेशियल रिकॉग्निशन, मैन-मशीन कॉम्युनिकेशन के जरिए सुरक्षा व्यवस्था को संभालेंगे। इस रोबॉट को मेइबाओ नाम दिया गया है, जो अवैध गतिविधियों पर ‎निगरानी करेगा और पेइचिंग की मेइयुआन कम्युनिटी को जरूरी जानकारियां भी देगा। पेइचिंग एयरोस्पेस ऑटोमेटिक कंट्रोल इंस्टिट्यूट के प्रॉजेक्ट डायरेक्टर लिउ गांगजुन ने इस बारे में जानकारी दी है। इस रोबॉट को दिसंबर 2018 से अप्रैल, 2019 तक टेस्टिंग के लिए तैनात किया गया है। पेइचिंग एयरोस्पेस की ओर से तैयार इस रोबॉट को बनाने में चाइना अकैडमी ऑफ लॉन्च वीकल टेक्नॉलजी के सहयोग से बनाया गया है। देश में आवासीय कॉलोनियों में इंसान को नाइट पेट्रोलिंग से हटाकर रोबॉट तैनात करने की तैयारी है। यह तकनीक बायोलॉजिकल रिकॉग्निशन, बिग डेटा एनालिसिस, नैविगेशन सिस्टम और अन्य तकनीकों के बीच कॉम्बिनेशन से काम करेगा। इसके अलावा अन्य तकनीकों का भी उपयोग किया जाएगा, जिनके जरिए पैदल चल रहे लोगों की सटीक जानकारी एक‎त्रित की जा सके। 

Related Posts