YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

लीगल

आज से शुरू होगी नीरव मोदी के 112 कीमती सामानों की नीलामी

आज से शुरू होगी नीरव मोदी के 112 कीमती सामानों की नीलामी

आज से शुरू होगी नीरव मोदी के 112 कीमती सामानों की नीलामी
पीएनबी बैंक घोटाले के आरोपी भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी के 112 कीमती सामानों की नीलामी मंगलवार से शुरु होकर 5 मार्च तक चलेगी। इसके पहले यह नीलामी 27 फरवरी से शुरू होनी थी। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सैफरन आर्ट कंपनी को नीरव के जब्त सामानों की ऑनलाइन और ऑफलाइन नीलामी की जिम्मेदारी दी है। इनमें नीरव की हीरे की महंगी घड़ियां, कार और दुर्लभ पेंटिंग्स की नीलामी होगी। सैफरन आर्ट की ओर से बताया गया कि नीरव की घड़ियों में 'एयगर-ला-कोट् मेन्स' की  रिवर्सो गिरोटोर्बिलन 2' सीमित संस्करण के 70 लाख रुपए में, पाटेक फिलिप की 'नॉटिलस' ब्रांड नाम की सोने और हीरे की घड़ियों के भी 70 लाख तक में नीलाम होने की उम्मीद है। लग्जरी कारों में 'रॉल्स रॉयस घोस्ट' से 95 लाख मिल सकता है। नीलामी में 'हरम' के 'बिरकिन' और 'केली' कलेक्शीन के हैंडबैग भी रखे जाने हैं, जिनके प्रत्येक के 6 लाख तक में बिकने की उम्मीद है। नीरव के 112 में से 72 सामानों की ऑनलाइन नीलामी होनी है। ये नीलामी तीन और चार मार्च को होगी है। जबकि बाकी सामानों की ऑफलाइन नीलामी होगी। बीते साल मार्च में सैफरन आर्ट ने मोदी के मालिकाना हक वाली कुछ पेंटिंग्सी की नीलामी की थी। इसमें 55 करोड़ रुपए जुटाए गए थे। नीरव मोदी पर पंजाब नेशनल बैंक के साथ 14,000 करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी का आरोप है। वह देश से फरार हैं

Related Posts