YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

आंख कमजोर पड़ने से आउट हो रहे विराट : कपिल 

आंख कमजोर पड़ने से आउट हो रहे विराट : कपिल 

आंख कमजोर पड़ने से आउट हो रहे विराट : कपिल 
 टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव ने न्यूजीलैंड दौरे में टीम के खराब प्रदर्शन पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की है। कपिल ने इसके लिए कप्तान विराट कोहली पर भी निशाना साधा है। भारतीय टीम को पहली बार विश्वकप विजेता बनाने वाले कपिल ने कहा है कि कप्तान विराट कोहली अब धीमे हो गए हैं. उन्होंने कहा, 'जब आप एक खास उम्र तक पहुंचते हैं, जब आप 30 की उम्र पार करते हैं तो आपकी आंखों पर इसका असर पड़ने लगता है। स्विंग होती गेंदों पर विराट की ताकत उनका फ्लिक होता था, जिसके सहारे वो चौका लगा देते थे। मगर अब उसी तरह की गेंदों पर दो बार आउट हो गए।'
कपिल ने कहा, 'मुझे लगता है कि विराट को अपनी आंखों को एडजस्ट करने की जरूरत है। जब बड़े खिलाड़ी बोल्ड या एलबीडब्‍ल्यू आउट होने लग जाएं तो इसका मतलब है कि उन्हें अधिक अभ्यास की जरूरत है। ये दिखाता है कि आपकी नजर और रिफलेक्सेस कमजोर पड़ गए हैं। ऐसा होने पर आपकी ताकत को आपकी कमजोरी बनने में देर नहीं लगती।' कपिल के अनुसार 18 से 24 साल की उम्र तक आंखें बहुत तेज होती हैं। ये इस बात पर भी निर्भर करता है कि आप उनकी देखभाल कैसे करते हैं। साथ ही कहा कि वीरेंद्र सहवाग, विव रिचर्ड्स, राहुल द्रविड़ जैसे खिलाड़ियों को भी अपने करियर में इसी तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ा था।  इसीलिए विराट को अधिक अभ्यास की जरूरत है क्योंकि जब आपकी नजर कमजोर होती है तो आपको अपनी तकनीक और मजबूत करने की जरूरत होती है। जिन गेंदों पर विराट पहले तेजी से शॉट लगाते थे, उन्हीं को खेलते हुए वक्त वे थोड़े धीमे हो गए हैं। इसके साथ ही कहा कि आईपीएल के जरिये विराट को अपनी लय हासिल करने का अच्छा अवसर मिलेगा।

Related Posts