YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

दिल्ली कैपिटल्स अच्छा प्रदर्शन करेगी : पोंटिंग

दिल्ली कैपिटल्स अच्छा प्रदर्शन करेगी : पोंटिंग

दिल्ली कैपिटल्स टीम टीम के कोच रिकी पोंटिंग ने कहा है कि शनिवार से शुरु हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में दिल्ली टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी। पोंटिंग पिछले सत्र से ही कैपिटल्स फ्रेंचाइजी के मुख्य कोच हैं। दिल्ली डेयरडेविल्स से दिल्ली कैपिटल्स बनी टीम को लेकर पोंटिंग ने कहा, ‘इस बार हमने आईपीएल नीलामी में अपने सभी विभागों में बदलाव किए हैं। टीम मालिकों की सहायता से हमने कुछ शीर्ष खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है।’ पोंटिंग ने कहा, ‘मुझे लगता है कि हमने सभी जगहों के लिए सही खिलाड़ी शामिल किये हैं जिससे टीम में गहराई रहे। साथ ही टीम में युवा और अनुभव का अच्छा मिश्रण है। मुझे भरोसा है कि इस सत्र में हमारे प्रशंसक टीम से शानदार सीजन की उम्मीद कर सकते हैं।’
पोंटिंग पिछले सत्र में भी कोच रहे थे पर टीम सबसे निचले स्थान पर रही थी। पोंटिंग ने अनुसार दिल्ली कैपिटल्स के साथ जो भी जुड़ा है यह उसके लिए नई शुरुआत है। उन्होंने कहा, ‘फ्रेंचाइजी बीते वर्षों में काफी बदली है, हम नए सीजन की शुरुआत नई पहचान से करेंगे। यह खिलाड़ियों के लिए अच्छा अवसर है कि वह अपनी काबिलियत के मुताबिक प्रदर्शन करें और आईपीएल लीग का यह सीजन उनके लिए सफल रहे।’ दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल का पहला मुकाबला 24 मार्च को वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के साथ होगा। 

Related Posts

To Top