दुबई में खेले जा रही टी10 त्रिकोणीय सीरीज में इंग्लैंड की काउंट्री टीम सरे के बल्लेबाज विल जैक्स ने शानदार शुरुआत की है। जैक्स ने लंकाशर के खिलाफ 25 गेंदों पर ही शतक लगा दिया। यह पेशेवर क्रिकेट में किसी अंग्रेज बल्लेबाज द्वारा लगाया गया सबसे तेज शतक है। जैक ने अपनी इस पारी में 11 छक्के और 8 चौके लगाए। इस टूर्नामेंट की तीसरी टीम आईसीसी अकादमी है। जैक्स ने 30 गेंदों पर 105 रनों की नाबाद पारी खेली जिससे उनकी टीम को जीत मिली। जैक्स ने लंकाशर के बोलर स्टीफन पैरी के एक ओवर में लगातार छह छक्के भी लगाए। पैरी ने इंग्लैंड की ओर से अबतक एकदिवसीय और टी20 क्रिकेट खेला है। 20 वर्षीय जैक्स ने फरवरी में इंग्लैंड लायंस की ओर से खेलते हुए भारत ए के खिलाफ अनधिकृत टेस्ट मैच में 63 रनों की पारी खेली थी।