(रंगसंसार) रहमान का निर्माता बनना नया जन्म लेने जैसा बताया
हाल ही में संगीतकार ए.आर.रहमान ने अपने बयान दिये हैं। उन्होंने कहा कि निर्माता बनना एक नए इंसान के रूप में फिर से जन्म लेना है। बता दें कि रहमान अपनी फिल्म "99 सॉन्ग्स" के लेखक व निर्माता हैं। उन्होंने कहा कि "जब से मैंने निर्माता बनने का निर्णय लिया है, तब से ऐसा लग रहा है कि जैसे मैंने नया जन्म लिया है। यह एक बिल्कुल नया एहसास है।" उन्होंने आगे कहा कि "यह एक नया एहसास है। ऐसा महसूस हो रहा है कि मैंने नए सिरे से शुरुआत की है और अब इसमें अपना सर्वश्रेष्ठ देने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता हूं। इसके साथ ही चूंकि मैं अभिनेता और निर्देशक जैसे नवागंतुको के साथ काम कर रहा था, तो मुझे याद दिलाया गया था कि हमारी एक पूरी नई टीम है और हमारे पास एक सीमित बजट है, लेकिन इसके बाद भी मैं इसे अच्छे से पेश करने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता था।" नवागंतुक निर्देशक विश्वेश कृष्णमूर्ति इस फिल्म के निर्देशक हैं और यह फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु तीन भाषाओं में रिलीज होगी। जियो स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत इस फिल्म का निर्माण ए. आर. रहमान की फिल्म निर्माण कंपनी वाईएम मूवीज के बैनर तले किया गया है और आइडल एंटरटेनमेंट इसके सह-निर्माता हैं।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
(रंगसंसार) रहमान का निर्माता बनना नया जन्म लेने जैसा बताया