YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

साइंस & टेक्नोलॉजी

मर्सडीज़-बैंज जीएलसी कूप लांच 

मर्सडीज़-बैंज जीएलसी कूप लांच 

मर्सडीज़-बैंज जीएलसी कूप लांच 
 भारत में तैयार हुई मर्सडीज़-बैंज जीएलसी कूप लांच हो गई है। इसकी कीमत 62.70 लाख (एक्सशोरूम प्राइस) तय किया गया है। फरवरी में हुए ऑटो एक्सपो के दौरान मर्सिडीज ने इस शोकेस किया था।जीएलसी कूपे का मुकाबला भारत में बीएमडब्ल्यू एक्स4 से है। नई मर्सडीज-बैंज जीएलसी कूप में कंपनी ने सिग्नेचर डायमंड पैटर्न ग्रिल, नए एलईडी हेडलैंप्स और रिवाइज्ड फ्रंट बंपर दिए है। इसके साथ ही इस एसयूवी को एक नया लुक के साथ लांच किया गया है। इसमें स्लोपिंग रूफलाइन भी दिया जा रहा है जो कि नए एलॉय व्हील्स के साथ आएगा। रियर सेक्शन की बात करें तो इसमें कंपनी नए मोल्डेड डिफ्यूजर, नया एग्जॉस्ट टिप्स और री-डिजाइन एलईडी टेल लैंप्स दिए है।
कार में नया इंटीरियर, संशोधित डैशबोर्ड और एक नया फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील दिए है। इसमें 12.3 इंच का इंस्ट्रूमेंट कंसोल और एक 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है। कार में स्टेट-ऑफ-द-आर्ट ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम के साथ एग्जिट-वॉर्निंग फंक्शन, इमर्जेंसी-कोरिडोर फंक्शन और टेल-एंड-ऑफ-ट्रैफिक जैम फंक्शन मिल रहा है। इसके साथ ही नए फीचर्स के तौर पर 360 डिग्री कैमरा भी शामिल करेगी। रेगुलर एसयूवी की तरह ही कूपे वर्जन में भी कंपनी पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्प शामिल है। इसका इंजन बीएस-6 मानकों से लैस है। 

Related Posts