प्रमुख आईटी कंपनी इन्फोसिस ने रोलैंड-गैरॉस के साथ तीन साल का समझौता किया है। रोलैंड-गैरॉस एक स्थान है, जहां फ्रेंच ओपन के मैच आयोजित किए जाते हैं। गौरतलब है कि फ्रेंच ओपन, टेनिस में चार ग्रैंड स्लैम में से एक है। इन्फोसिस के अनुसार यह करार प्रशंसकों, खिलाड़ियों और कोचों को एक नया अनुभव प्रदान करने की दिशा में काम करेगा, जो कृत्रिम बुद्धिमत्ता, बिग डेटा और विश्लेषण, मोबिलिटी, आभासी और संवर्धित वास्तविकता में इसके समाधान का लाभ उठा सकेंगे। बता दें कि टेनिस के मामले में यह इन्फोसिस का पहली सौदा नहीं है। कंपनी ने एसोसिएशन ऑफ टेनिस प्रोफेशनल्स और टेनिस ऑस्ट्रेलिया के साथ करार किया हुआ है।