लोकसभा निर्वाचन-2019 को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ जे विजय कुमार एवं पुलिस अधीक्षक श्री रूडोल्फ अल्वारेस ने पुलिस और राजस्व अधिकारियों की संयुक्त बैठक आज जिला पंचायत भिण्ड के सभागार में ली। बैठक में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनिल कुमार चांदिल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कुमार कंचन, संयुक्त कलेक्टर श्री श्यामेन्द्र जायसवाल एवं श्री गणेश जायसवाल, एसडीएम भिण्ड श्री एचबी शर्मा, गोहद श्री डीके शर्मा, मेहगांव श्री मुकेश कुमार शर्मा, अटेर श्री सिद्वार्थ पटेल एवं लहार श्री मोहम्मद इकबाल, पुलिस एवं राजस्व अधिकारी के अलावा अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डॉ जे विजय कमार ने कहा कि पुलिस एवं राजस्व अधिकारी समन्वय के साथ मिलकर कार्य करें। साथ ही आदर्श आचार संहिता का कडाई से पालन हो, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों और चुनाव के दौरान शांति भंग करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। निर्वाचन के दौरान जो लोग अशांति फैला सकते हैं, ऐसे सभी लोगों को बाउण्डओवर करने की कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि राजस्व एवं पुलिस अधिकारी गांव-गांव जाकर बाउण्डओवर की कार्यवाही करें। कलेक्टर डॉ जे विजय कुमार ने बैठक में सभी पुलिस एवं राजस्व अधिकारियों को निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन के कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता से करें। उन्होंने कहा कि वल्नरेवल एवं क्रिटिकल मतदान केन्द्र, हेमलेट, व्यक्ति, स्थान आदि की जानकारी एसडीएम एवं एसडीओपी समन्वय बनाकर चर्चा कर तैयार करें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी एसडीएम एवं एसडीओपी से कहा कि भ्रमण कर यह देखे कि एफएसटी एवं एसएसटी टीमे कार्य कर रही है, अथवा नहीं। एसएसटी/एफएसटी टीम जिले से बाहर आने-जाने वाले सभी वाहनो की अच्छे से चैकिंग करें। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री रूडोल्फ अल्वारेस ने सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि पुलिस एवं राजस्व अधिकारी समन्वय के साथ मिलकर कार्य करें। उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारी विशेषकर थाना प्रभारी तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार के साथ गांव-गांव जाकर निर्वाचन के दौरान अशांति फैलाने वालो पर बाउण्डओवर करने की कार्रवाई करें। बैठक के अंत में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ जे विजय कुमार एवं पुलिस अधीक्षक श्री रूडोल्फ अल्वारेस ने होली का पर्व शांतिपूर्वक मनाए जाने पर सभी राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों को धन्यवाद दिया एवं होली की शुभकमानाऐं भी दी।