शुक्रवार को सोने और चांदी के भाव में तेजी देखने में मिली। गुरुवार को होली होने के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार बंद था। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव 80 रुपए तेज होकर 33,050 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। इसी तरह चांदी का भाव 270 रुपए की तेजी के साथ 39,270 रुपए प्रति किलो हो गया। चांदी में इंडस्ट्रियल यूनिट और सिक्का निर्माताओं की मांग आई। ट्रेडर्स ने सोने के भाव में तेजी के पीछे मार्केट सेंटीमेंट में बदलाव बताया। इस कारण ज्वेलर्स ने सोने की खरीदारी की। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोने का रेट 0.28 फीसदी बढ़कर 1313.6 डॉलर प्रति औंस रहा। वहीं चांदी का भाव 0.13 फीसदी की बढ़त के साथ 15.57 डॉलर प्रति औंस रहा। दिल्ली सर्राफा बाजार में, 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना क्रमश 80-80 रुपए की तेजी के साथ 33,050 रुपए और 32,880 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया। हालांकि, आठ ग्राम वाली गिन्नी 26,400 रुपए प्रति इकाई के पूर्वस्तर पर ही रही। वहीं, दूसरी ओर चांदी हाजिर 270 रुपए की तेजी के साथ 39,270 रुपए प्रति किलोग्राम और साप्ताहिक डिलिवरी 246 रुपए तेज होकर 38,126 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। चांदी के सिक्कों के भाव में 1 हजार रुपए की तेजी आई। चांदी सिक्का लिवाल और बिकवाल क्रमश: 80,000 रुपए और 81,000 रुपए प्रति सैकड़ा हो गया। सोने के भाव में शादी का सीजन शुरू होने पर तेजी आने की संभावना है।