YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट

गीतकार जावेद के खिलाफ कोर्ट में शिकायत दर्ज

गीतकार जावेद के खिलाफ कोर्ट में शिकायत दर्ज

गीतकार जावेद के खिलाफ कोर्ट में शिकायत दर्ज
- दिल्ली में भड़की हिंसा के मामले में ‎‎‎दिया था ‎विवा‎दित बयान
 दिल्ली में भड़की हिंसा के मामले में मशहूर गीतकार जावेद अख्तर का बयान उनके लिए भारी पड़ गया ह। जावेद के एक बयान को आधार बनाते हुए बिहार के बेगूसराय कोर्ट में एक शिकायत दर्ज करवाई गई है। चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट ठाकुर अमन कुमार की कोर्ट में जावेद अख्तर के खिलाफ धारा 153ए, 153बी, 124ए भारतीय दंड विधान के तहत परिवाद पत्र दायर किया गया है। मुफस्सिल थाना के भैरवार के रहने वाले वकील परिवादी अमित कुमार ने जावेद अख्तर के खिलाफ यह शिकायत दर्ज करवाई है। अमन कुमार ने आरोप लगाया है कि दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर एक अखबार में जावेद अखबार का बयान प्रकाशित हुआ था, जिसको पढ़ने से स्पष्ट होता है कि चह देश को जाति और संप्रदाय के नाम पर बांटने का काम कर रहे हैं। बहरहाल, कोर्ट ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सुनवाई को तैयार हो गया है. बता दें कि दिल्ली हिंसा के बाद आम आदमी पार्टी के पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन के घर को पुलिस ने सील कर दिया गया था. पुलिस की इसी कार्रवाई पर जावेद अख्तर ने सवाल उठाते हुए सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की थी। दरअसल, जावेद अख्तर ने 27 फरवरी को ट्वीट करते हुए लिखा था, कई लोग मारे गए, कई घायल हैं, कई घर जला दिए गए, कई दुकानें लूट ली गईं, कई लोग बेसहारा हो गए, लेकिन पुलिस ने सिर्फ एक घर को सील किया और उसके मालिक की तलाश कर रही है। दुर्भाग्य से उसका नाम ताहिर है। दिल्ली पुलिस के सामंजस्य को सलाम। जावेद अख्तर का यही बयान कई अखबारों में प्रकाशित हुआ था।

Related Posts