YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

अमिताभ बच्चन ने गुलाबो सिताबो को दिया शॉर्ट नेम

अमिताभ बच्चन ने गुलाबो सिताबो को दिया शॉर्ट नेम

अमिताभ बच्चन ने गुलाबो सिताबो को दिया शॉर्ट नेम
 बॉ‎लिवुड अ‎भिनेता अमिताभ बच्चन ने अपनी आने वाली फिल्म "गुलाबो सिताबो" को भी एक शॉर्ट नाम दिया है। उन्होंने अपने नए ट्वीट में बताया कि नई जनरेशन में चीजों की शार्ट फॉर्म लिखने का चलन काफी चल रहा है। उन्होंने लिखा  ‎कि "टी 3459-नई पीढ़ी/नई पीढ़ी चीजों के शार्ट फॉर्म इस्तेमाल करती है। जैसे लोल, आरटीएफएल, जीओएटभी आदि। हालां‎कि मैंने कभी खुशी कभी गम ‎का शॉर्ट के3जी बनाया था..और ये लोगों ने अपना लिया था। इसके बाद अब अगला है गुलाबो सिताबो, ‎जिसका शॉर्ट नाम जीबोसीबो रखा है। इस पर उनके को-स्टार आयुष्मान खुराना ने अपना रिएक्शन दिया। आयुष्मान खुराना ने कमेंट में इस शार्ट फॉर्म गेम को अगले ही लेवल पर ले गए। आयुष्मान ने एक बहुत लम्बी शार्ट फॉर्म को लिखा, जिसे एक लाइन में उन्होंने बताया कि जीबोसीबो नाम उन्हें बहुत पसंद आया है। आयुष्मान ने लिखा ‎कि "एसआईएएनएसीएवायबीजीएसएसडीसी" सर, मैं आपके जितना क्रिएटिव नहीं हूं लेकिन जीबोसीबो  बहुत कूल नाम है।" बता दें कि गुलाबो सिताबो यानी जीबोसीबो डायरेक्टर शूजित सरकार की बनाई फिल्म है, जिसमें अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना संग काम कर रहे हैं। ये कहानी एक खड़ूस मकान मालिक और उसके किराएदार की है। फिल्म जीबोसीबो 17 अप्रैल को रिलीज होगी।                      

Related Posts