सिक्किम में विदेशी पर्यटकों की एंट्री बैन
सिक्किम ने कोरोना वायरस से खुद को बचाने के लिए विदेशी नागरिकों की एंट्री पर बैन लगाने का फैसला किया है। इसकी वजह से यात्रियों, टूर ऑपरेटर्स और होटल के बीच में डर का माहौल है, क्योंकि उन्हें इसकी वजह से दार्जिलिंग की बुकिंग भी रद्द हो सकती है। चीनी सीमा से लगे नाथू ला विजिट पर पूरी तरह बैन लगा दिया गया है। सरकार का कहना है कि इससे पर्यटन प्रभावित होगा लेकिन सुरक्षा पहली प्राथमिकता है। गृह विभाग ने गुरुवार को इनर-लाइन परमिट पर रोक लगाने वाला नोटिफिकेशन जारी किया है। यह प्रतिबंध भूटान के नागरिकों पर भी लागू होगा। दार्जिलिंग में यात्रा करने वाले 8 प्रतिशत टूरिस्ट विदेशी होते हैं। इनमें अमेरिकी, यूरोपीय नागरिकों के अलावा चीनी और जापानी भी शामिल होते हैं जो कि सिक्किम और उत्तरी बंगाल आते हैं। चीनी और जापानी नागरिकों के भारत में एंट्री पर रोक लगा हुआ है, वहीं सिक्किम सरकार का फैसला न सिर्फ दार्जिलिंग के होटल के प्रभावित करेगा, बल्कि यह कोलकाता और देश के बाकी हिस्से की ट्रैवल इंडस्ट्री को भी प्रभावित कर सकता है।
रीजनल ईस्ट
सिक्किम में विदेशी पर्यटकों की एंट्री बैन